Showing posts with label ಳಳ- RSS- भारत माँ का मान others BHARAT MAA KA MAAN rss. Show all posts
Showing posts with label ಳಳ- RSS- भारत माँ का मान others BHARAT MAA KA MAAN rss. Show all posts

Friday, 24 December 2021

भारत माँ का मान others BHARAT MAA KA MAAN rss


 

संघ गीत

भारत माँ का मान बढ़ाने बढ़ते माँ मस्ताने,

कदम-कदम पर मिल-जुल गाते वीरों के व्रत के गाने।।


ऋषियों के मंत्रों की वाणी, भरती साहस नस नस में,

चक्रवर्तियों की गाथा सुन, नहीं जवानी है वश  में

हर-हर महादेव के स्वर से, विश्व गगन को थर्राने।

कदम कदम पर . . . . . . . 


हम पर्वत को हाथ लगाकर, संजीवन कर सकते हैं,

मर्यादा बन कर असुरों का, बलमर्दन कर सकते हैं,

रामेश्वर की पूजा करके जल पर पत्थर तैराने।

कदम कदम पर . . . . . . .


हिरण्याक्ष का वक्ष चीर दे, नरसिंह की दहाड़ लिये,

कालयवन का काल बने जो, योगेश्वर की नीति लिए

चक्र सुदर्शन की छाया में, गीता अमृत बरसाने।

कदम कदम पर . . . . . . .


जरासंध छल-बल दिखला ले, अंतिम विजय हमारी है;

भीम-पराक्रम प्रकटित होगा, योगेश्वर गिरधारी है।

अर्जुन का रथ हाँक रहा जो, उसके हम सब दीवाने ॥

 ***