संघ गीत - Yog geet
उठकर सुबह सवेरे हम योग करें योग करें।
सारे विश्व को योग ज्ञान से बोध करें बोध करें।
उठकर सुबह सवेरे हम.....
भारत की ये अमूल्य धरोहर विश्व को स्वस्थ बनाएगी।
सूर्य नमस्कार और प्राणायाम तन मन सुखद बनाएंगे।
मानव जीवन को प्रभावित रोज करें रोज करें।
उठकर सुबह सवेरे हम..
रोग निवारण योग से होते स्वास्थ्य भी उन्नत होता।
विश्व स्वास्थ्य को उन्नत करके मानव का निर्वाण हो।
पातंजलि की इस विद्या का जीवन में संयोग करें।
उठकर सुबह सवेरे हम योग करें योग करें।
उठकर सुबह सवेरे हम योग करें योग करें।
सारे विश्व को योग ज्ञान से बोध करें बोध करें।
उठकर सुबह सवेरे हम.....
***