Showing posts with label ಳಳ- RSS- गिरकर उठना उठकर others GIRKAR UTHANA UTHKAR rss. Show all posts
Showing posts with label ಳಳ- RSS- गिरकर उठना उठकर others GIRKAR UTHANA UTHKAR rss. Show all posts

Friday, 24 December 2021

गिरकर उठना उठकर others GIRKAR UTHANA UTHKAR rss





 संघ गीत

गिरकर उठना उठकर चलना यह क्रम है संसार का ।

कर्मवीर को फर्क न पड़ता किसी जीत या हार का।।

                                     यह क्रम है संसार का ।

जो भी होता है घटनाक्रम रचता स्वयं विधाता है, 

आज लगे जो दंड वही कल पुरस्कार बन जाता है ।

निश्चित होगा प्रबल समर्थन अपने सत्य विचार का ।

कर्मवीर को फर्क न पड़ता किसी जीत या हार का।


कर्मों का रोना रोने से कभी न कोई जीता है 

जो विष धारण कर सकता है वह अमृत को पीता है 

संबल और विश्वास हमें है अपने दृढ़ आधार का ।

कर्मवीर को फर्क न पड़ता किसी जीत या हार का।


त्रुटियों से कुछ सीख मिले तो त्रुटियां हो जाती वरदान,

 मानव सदा अपूर्ण रहा है पूर्ण रूप होते भगवान ।

चिंतन मंथन से पथ मिलता त्रुट्टियों के परिहार का ।

कर्मवीर को फर्क न पड़ता किसी जीत या हार का।।


गिरकर उठना उठकर चलना यह क्रम है संसार का ।

कर्मवीर को फर्क न पड़ता किसी जीत या हार का।।

                                     यह क्रम है संसार का ।

***