संघ गीत
संगठन हम करें आफतों से लड़े मन में ठाना
हम बदल देंगे सारा जमाना।
राणा प्रताप के शेरों जागो
वीर बंदा की शमशीर जागो
बज रहा है बिगुल नौजवां तू निकल
रण में जाना...........
शेर शिवराज की तेग खड़के
बोली हर हर महादेव गरजे
शक्ति हो साथ में भगवा हो हाथ में
बढ़ते जाना ...हम बदल देंगे सारा जमाना
केशव माधव है प्रेरक हमारे
भारत माता के है प्राण प्यारे
संघ की शक्ति को राष्ट्र की भक्ति को
है बढ़ाना .......हम बदल देंगे सारा जमाना
***