Showing posts with label ಳಳ- RSS- गीत विजय के गाये जा others GEET VIJAY KE GAAYE JAA rss. Show all posts
Showing posts with label ಳಳ- RSS- गीत विजय के गाये जा others GEET VIJAY KE GAAYE JAA rss. Show all posts

Friday, 24 December 2021

गीत विजय के गाये जा others GEET VIJAY KE GAAYE JAA rss


 

संघ गीत

गीत विजय के गाये जा ।

अपना धरम निभाये जा ।।


अपना धरम है संयम पथ पर,

रखना तन को, मन को शुद्ध ।

कोई भी व्यवहार आचरण, 

कभी ना होगा नीति विरुद्ध ।।

जीवन पुष्प चढ़ाये जा

अपना धरम निभाये जा--------(1)


अपना धरम है तजें विषमता,

समरस अमृत घोलेंगे ।

सारे भेद तिरोहित करके,

हृदय हृदय को जोड़ेंगे ।।

नव चैतन्य जगाए जा

अपना धरम निभाये जा--------(2)


अपना धरम है निर्भय होकर,

अनथक तप दिनरात करें ।

सर्व सुमंगल जीवन व्रत का,

हर पल हर क्षण ध्यान करें ।।

मुक्त गगन लहराए जा

अपना धरम निभाये जा -------(3)


गीत विजय के गाये जा ।

अपना धरम निभाये जा ।।

 ***