Showing posts with label ಳಳ- RSS- राष्ट्र भक्ति ले others RASHTRA BHAKTI LE rss. Show all posts
Showing posts with label ಳಳ- RSS- राष्ट्र भक्ति ले others RASHTRA BHAKTI LE rss. Show all posts

Friday, 24 December 2021

राष्ट्र भक्ति ले others RASHTRA BHAKTI LE rss



 संघ गीत

राष्ट्रभक्ति ले हृदय मे हो खडा यदि देश सारा

संकटो पर मात कर यह राष्ट्र विजयी हो हमारा ॥


क्या कभी किसने सुना है सूर्य छिपता तिमिर भय से

क्या कभी सरिता रुकी है बांध से बन पर्वतों से

जो न रुकते मार्ग चलते चीर कर सब संकटोंको

वरण करती कीर्ति उनका तोड़कर सब असुर दल को

ध्येय-मन्दिर के पथिक को कन्टकों का ही सहारा ॥


हम न रुकने चले है सूर्य के यदि पुत्र है तो

हम न हटने को चले है सरित की यदि प्रेरणा तो

चरण अंगद ने रखा है आ उसे कोइ हटाए

दहकता ज्वालामुखी यह आ उसे कोइ बुझाए

मृत्यु की पी कर सुधा हम चल पडेंगे ले दुधारा ॥


ज्ञान के विज्ञान के भी क्षेत्र मे हम बढ पडेंगे

नील नभ के रूप के नव अर्थ भी हम कर सकेंगे

भोग के वातावरण मे त्याग का संदेश देंगे

त्रास के घन बादलों से सौख्य की वर्षा करेंगे

स्वप्न यह साकार करने सन्घठित हो हिन्दु सारा ॥

***