संघ गीत
भारत माँ तेरी जय हो, विजय हो।
तू शुद्ध तू बुद्ध तू प्रेम आगार-2
तेरा विजय सूर्य माता उदय हो।
भारत माँ तेरी जय हो, विजय हो।
आवें पुनः कृष्ण देखें दशा तेरी-2
अरविंद गोविंद बंदा की जय हो ।
भारत माँ तेरी जय हो, विजय हो।
तेरे लिए मृत्यु हो स्वर्ग का द्वार-2
शस्त्रों की झनझन में वीणा की लय हो।
भारत माँ तेरी जय हो, विजय हो।
मेरा ये संकल्प पूरा करें ईश -2
राणा शिवाजी का फिर से उदय हो।
भारत माँ तेरी जय हो विजय हो।
भगवे तले आज हम राष्ट्र बंधु-2
गायें सभी मिल के माँ तेरी जय हो।
भारत माँ तेरी जय हो, विजय हो।
***