Showing posts with label ಳಳ- hindi- राम नाम के साबुन से others RAM NAAM KE SAABUN SE. Show all posts
Showing posts with label ಳಳ- hindi- राम नाम के साबुन से others RAM NAAM KE SAABUN SE. Show all posts

Saturday, 2 January 2021

राम नाम के साबुन से others RAM NAAM KE SAABUN SE

 



राम नाम के साबुन से जो मन का मैल भगाएगा,

निर्मल मन के शीशे में तू राम के दर्शन पाएगा


रोम रोम में राम है तेरे वो तो तुझसे दूर नही,

देख सके ना आंखे उनको उन आंखों में नूर नही,

देखेगा तू मन मंदिर में ज्ञान की ज्योत जलाएगा,

निर्मल मन के शीशे में तू राम के दर्शन पाएगा


यह शरीर अभिमान है जिसका प्रभु कृपा से पाया है,

झूठे जग के बंधन में तूने इसको क्यो बिसराया है,

राम नाम का महामंत्र ये साथ तुम्हारे जाएगा,

निर्मल मन के शीशे में तू राम के दर्शन पाएगा


झूठ कपट निंदा को त्यागो हर इक से तुम प्यार करो,

घर आये मेहमान की सेवा से ना तुम इनकार करो,

पता नही प्यारे तू कब नारायण में मिल जाएगा,

निर्मल मन के शीशे में तू राम के दर्शन पाएगा


राम नाम के साबुन से जो मन का मेल भगाएगा,

निर्मल मन के शीशे में तू राम के दर्शन पाएगा


राम नाम के साबुन से जो मन का मैल भगाएगा,

निर्मल मन के शीशे में तू राम के दर्शन पाएगा

***