Showing posts with label ಳಳ- RSS- जीवन में कुछ करना है others JEEVAN ME KUCH KARNA HAI rss. Show all posts
Showing posts with label ಳಳ- RSS- जीवन में कुछ करना है others JEEVAN ME KUCH KARNA HAI rss. Show all posts

Friday, 24 December 2021

जीवन में कुछ करना है others JEEVAN ME KUCH KARNA HAI rss

 


संघ गीत - motivation song


जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो ।

आगे आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो।


चलने वाला मंजिल पाता बैठा पीछे रहता है 

ठहरा पानी सड़ने लगता बहता निर्मल होता है 

पांव मिले चलने के खातिर पांव पसारे मत बैठो 

आगे आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो ।।


 तेज दौड़ने वाला खरहा दो पल चलकर हार गया 

धीरे-धीरे चलकर कछुआ देखो बाजी मार गया 

चलो कदम से कदम मिलाकर दूर किनारे मत बैठो 

आगे आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो।।


धरती चलते तारे चलते चांद रात भर चलता है ,

किरणों का उपहार बांटने सूरज रोज निकलता है।

 हवा चले तो महक बिखेरे तुम भी प्यारे मत बैठो, 

आगे आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो।।

***

 संघ गीत

***