Showing posts with label ಳಳ- RSS- जिसने मरना सीखा others JISNE MARANA SEEKHA rss. Show all posts
Showing posts with label ಳಳ- RSS- जिसने मरना सीखा others JISNE MARANA SEEKHA rss. Show all posts

Friday, 24 December 2021

जिसने मरना सीखा others JISNE MARANA SEEKHA rss

 RSS song .


जिसने मरना सीखा लिया है जीने का अधिकार उसी को।

जो काँटों के पथ पर आया फूलों का उपहार उसी को॥


जिसने गीत रचाये अपने

तलवारों के झन-झन स्वर पर

जिसने विप्लव राग अलापे

रिमझिम गोली के वर्षण पर

जो बलिदानों का प्रेमी है, है जगती का प्यार उसी को ॥१॥


हँस-हँस कर इक मस्ती लेकर

जिसने सीखा है बलि होना

अपनी पीड़ा पर मुस्काना

औरों के कष्टों पर रोना

जिसने सहना सीख लिया है संकट है त्यौहार उसी को ॥२॥


दुर्गमता लख बीहड़ पथ की

जो न कभी भी रुका नही पर

अनगिनती आघात सहे पर

जो न कभी भी झुका कहीं पर

झुका रहा है मस्तक अपना यह सारा संसार उसी को ॥३॥

***