Showing posts with label ಳಳ- RSS- पथ भूल न जाना others PATHA BHULA NA JAANA rss. Show all posts
Showing posts with label ಳಳ- RSS- पथ भूल न जाना others PATHA BHULA NA JAANA rss. Show all posts

Friday 24 December 2021

पथ भूल न जाना others PATHA BHULA NA JAANA rss


 संघ गीत 

कविता :- पथ भूल न जाना पथिक कहीं

कवि :- श्री शिवमंगल सिंह सुमन


पथ भूल न जाना पथिक कहीं

पथ में कांटे तो होंगे ही

दुर्वादल सरिता सर होंगे

सुंदर गिरि वन वापी होंगे

सुंदर सुंदर निर्झर होंगे

सुंदरता की मृगतृष्णा में

पथ भूल न जाना पथिक कहीं।


जब कठिन कर्म पगडंडी पर

राही का मन उन्मुख होगा

जब सपने सब मिट जाएंगे

कर्तव्य मार्ग सन्मुख होगा

तब अपनी प्रथम विफलता में

पथ भूल न जाना पथिक कहीं।


अपने भी विमुख पराए बन

आंखों के आगे आएंगे

पग पग पर घोर निराशा के

काले बादल छा जाएंगे

तब अपने एकाकीपन में

पथ भूल न जाना पथिक कहीं।


रण भेरी कह सुन विदा विदा

जब सैनिक पुलक रहे होंगे

हाथों में कुमकुम थाल लिये

कुछ जलकण ढुलक रहे होंगे

कर्तव्य प्रेम की उलझन में

पथ भूल न जाना पथिक कहीं।


कुछ मस्तक कम पड़ते होंगे

जब महाकाल की माला में

मां मांग रही होगी आहूति

जब स्वतंत्रता की ज्वाला में

पल भर भी पड़ असमंजस में

पथ भूल न जाना पथिक कहीं।

***