संघ गीत - Bhagavad Dwaj Song
हिन्दू अस्मिता के प्रतीक इस भगवा ध्वजकी जय हो ।
पुण्य प्रसुशाश्वत पवित्र इस भगवा ध्वज की जयहो।।
युग युग से इससे सीखा हैं त्याग और बलिदान।
सारी संस्कृति स्नेह सिक्त हो ऐसा सुरभित ज्ञान।
मानवताके परम मित्र इस भगवा ध्वज की जय हो ।
हिन्दू अस्मिता...
जन सेवा निष्काम यज्ञ की सत्प्रेरणा दिलाता।
शुद्ध बुद्ध स्वातंत्र्य शिखर पर चढ़ना हमें सिखाता।
चक्रवार्तिची दिन चरित्र इस भगवा ध्वज की जयहो ।
हिन्दू अस्मिता....
धर्मं इसी का मान दंड है भगवा इसकी काया।
द्वैताद्वैत दर्शनों की हैं शिक्षा लेकर आया।
सौरभ देता अत्र तत्र इस भगवा ध्वज की जय हो।
हिन्दू अस्मिता....
***