Showing posts with label ಳಳ- RSS- त्याग और प्रेम के others TYAG AUR PREM KE rss. Show all posts
Showing posts with label ಳಳ- RSS- त्याग और प्रेम के others TYAG AUR PREM KE rss. Show all posts

Friday, 24 December 2021

त्याग और प्रेम के others TYAG AUR PREM KE rss


 संघ गीत

त्याग और प्रेम के पथ पर चलकर

मूल न कोई हारा।

हिम्मत से पतवार सम्भालो

फिर क्या दूर किनारा।


हो जो नहीं अनुकूल हवा तो

परवाह उसकी मत कर।

मौजों से टकराता बढ़ चल

उठ माँझी साहस कर।

धुन्ध पड़े या आँधी आये

उमड़ पड़े जल धारा॥१॥


हाथ बढ़ा पतवार को पकड़ो

खोल खेवय्या लंगर।

मदद मल्लाहों की करता है

बाबा भोले शंकर।

जान हथेली पर रखकर

लाखों को तूने तारा॥२॥


दरियाओं की छाती पर था

तूने होश संभाला।

लहरों की थपकी से सोया

तूफानों ने पाला

जी भर खेला डोल भंवर से

जीवन मस्त गुजारा॥३॥

***