Friday, 24 December 2021

स्वावलंबी स्वाभिमानी others SWAAVALAMBI SWAABHIMAANI rss



 संघ गीत

स्वावलंबी स्वाभिमानी भाव जगाना है।

चलो गाँव की ओर हमें फिर देश बनाना है।।


घर घर में गौ माँ की सेवा पशुधन का हो पालन-2

दूध दही घी मट्ठा लस्सी हर घर में हो सेवन-2

स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ रहेंगे भाव जगाना है-2

गो पालन से खुशहाली हमें गाँव में लाना है।।

चलो गाँव की ओर......


गाँव में होगी जैविक खेती ज़मीं के नीचे पानी-2

अनाज सब्जी फूल फल से सजेगी धरती रानी-2

स्नेह और सहकारिता का भाव जगाना है-2

कृषि आधारित समृद्धि हमें गाँव में लाना है-2

चलो गाँव की ओर.....


ग्राम नगर वन के वासी सब भारत की संतान हैं-2

ऊंच-नीच का भेद भुलाकर करते सब मिल काम हैं-2

समरसता का गीत गाकर कदम बढ़ाना है-2

भारत मां का अब फिर से हमें मान बढ़ाना है-2

चलो गाँव की ओर.....


स्वावलंबी स्वाभिमानी भाव जगाना है।

चलो गाँव की ओर हमें फिर देश बनाना है।।

 ***


No comments:

Post a Comment